SHRIMANT

Monday, December 22, 2025

हरिद्वार से महाराष्ट्र पुणे तक साइकिल यात्रा का प्रेरणादायी शुभारंभ

हरिद्वार - योग साधक संजय वाघ (निवासी: रांजणी, तहसील आंबेगांव) और नंदू जाधव (निवासी: केंदुर, तहसील शिरूर) ने हरिद्वार से साइकिल द्वारा अपने वापसी के सफर की शुरुआत की है। योग, स्वास्थ्य जागरूकता और समाजप्रबोधन के उद्देश्य से की जा रही इस साहसिक यात्रा की सर्वत्र सराहना हो रही है।
इस अवसर पर आदरणीय श्री परमार्थ देवजी तथा श्री राकेश कुमार जी ने दोनों योग साधकों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं और उनके साहस, दृढ़ संकल्प तथा सेवा भावना की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने संदेश दिया कि योग का प्रसार और प्रचार और अधिक जोश के साथ करें, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों। पवित्र हरिद्वार नगरी से प्रारंभ हुई यह साइकिल यात्रा युवाओं सहित समाज के प्रत्येक वर्ग को योग, स्वास्थ्य और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने वाली सिद्ध होगी

No comments: